पूरे विश्व में आया कोरोना का जलजला अब रूस में 2.09,688 मामले सामने आए

 रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19)के 11,012 मामले सामने आए और 88 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक 2.09,688 मामले सामने आ गए हैं। देश में अब तक 1,915 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा मामले वाले देशों की सूची में रूस पांचवें नंबर पर आ गया है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19)के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1991 मामले सामने आ गए हैं और 21 लोगों की मौत हो गई है।देश में अब तक 29,465 मामले सामने आ गए हैं और 639 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 2,83,517 टेस्ट हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 13,341 टेस्ट हुए हैं।

यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 624 नए मामलों का पता चला। देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17,417 हो गई है। चौबीस घंटे में 11 लोगों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 185 हो गई है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) के 4,026,691 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 276,894 लोगों की मौत हो गई है। 13,28,128 लोग ठीक हो गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार सबसे ज्यादा यूरोप में 1,570,400 केस सामने आ गए हैं। 1,49,913 लोगों की मौत हो गई है। 5,79,509 लोग ठीक हो गए हैं। एशिया में अभी तक 2,83,935 मामले सामने आ गए हैं। 10,397 लोगों की मौत हो गई है। 1,41,064 ठीक हो गए हैं।

दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19)के 34 नए मामले सामने आए हैं। सभी मामले क्लब जाने वालों से जुड़ा है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में कोरोना से 256 मौतों के साथ अब तक 10,874 मामले सामने आने की सूचना दी।

एजेंसी ने कहा कि 9,610 ठीक हो गए है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार वायरस के फिर से लौटने के डर से दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल ने सभी क्लबों और बारों को बंद करने का आदेश दिया है।

जर्मनी में कोरोना वायरस (COVID-19)के 667 नए मामले सामने आ गए हैं और 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार यहां मरीजों की संख्या 1,69,218 हो गई है और अब तक 7,395 लोगों की मौत हो गई है।

– तुर्की ने शनिवार को कोरोना वायरस से 50  मौतों और 1,546 ताजा मामलों की सूचना दी। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार देश में कोरोना वायरस से 3,739 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अब तक 137,115 केस सामने आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार 89,480 मरीज ठीक हो गए हैं।

चीन ने पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19)के 14 नए मामलों की जानकारी दी है। कोरोना का पहला केंद्र हुबेई प्रांत में भी इसका एक मामला सामने आया है।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार देश में अब तक  82,901 मामले सामने आ गए हैं और 4,630 लोगों की मौत हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार 11 मामले जिलिन प्रांत से और एक मामला हुबेई प्रांत में सामने आया है।

अमेरिका में कोरोना वायरस (COVID-19) से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1568 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अब तक 78,746 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com