पूरी दुनिया में Gmail और Google Drive हुए डाउन, यूजर्स नहीं भेज पा रहे ईमेल

Google की लोकप्रिय ईमेल सर्विस Gmail का सर्वर डाउन हो गया है और इसकी वजह से यूजर्स कहीं भी मेल नहीं भेज पा रहे हैं। Gmail के डाउन होने की समस्या केवल भारत में ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में देखी गई। ​इसकी शिकायत यूजर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए शेयर की और यह भी बताया कि Gmail के साथ ही Google Drive का उपयोग करने में भी परेशानी हो रही है।

Downdetector ने Gmail के डाउन होने की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि यूजर्स ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया है ​कि वह Gmail में मेल नहीं भेज पा रहे हैं और न ही Google Drive में किसी फाइल को ओपन कर पा रहे हैं। वहीं downdetector का कहना है कि Gmail और Google Drive के साथ ही Youtube के सर्वर में समस्या नोट की गई है जिसकी वजह से वीडियो अपलोड होने में परेशानी आ रही है। हालांकि, Gmail की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस तकनीकी समस्या को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।

Gmail के ठप होने की समस्या भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान समेत दुनियाभर के कई देशों में देखी गई है। Gmail में लोग किसी भी फाइल को अटैच नहीं कर पा रहे हैं। एक भारतीय यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि Gmail काफी देर से डाउन है और इसमें कोई भी फाइल अटैच नहीं हो पा रही है। वहीं एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा है कि पहली बार मेरा इंटरनेट अनस्टेबल नहीं हुआ लेकिन Gmail…।

हालांकि, Gmail के डाउन की यह पहली खबर नहीं है, बल्कि पिछले दो महीने Gmail दूसरी बार डाउन हुआ है। इससे पहले जब Gmail हुआ था तब यूजर्स को इसे लॉगइन करने में समस्या आ रही थी। लेकिन कंपनी कुछ देर बाद ही इस समस्या को ठीक कर दिया ​था। हालांकि, डाउन होने की मुख्य वजह शेयर नहीं की गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि Gmail की टीम इस बार भी जल्द इस समस्या को ठीक कर देगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com