ऐसा अमूमन घरों में देखा गया है कि जब वो अपना मकान बना चुके होते हैं, तो उसमें कई तरह से वास्तु दोष रह ही जाता है. ऐसे में आप अपने मकान को बिना तोड़-फोड़ किए वास्तु दोषो से मुक्त बना सकते है.
मकान के वास्तु को दूर करने के कुछ टिप्स इस तरह हैं.
1-भोजन ग्रहण करते समय अन्न की थाली पूर्व-दक्षिण दिशा की ओर रख भोजन करें.
2-पूजा कक्ष में शिवलिंग रखना वर्जित माना गया है.
3-भोजन का पहला ग्रास प्रतिदिन किसी गाय को खिलाना चाहिए.
4-कान में जब भी जल का पीएं, अपना मुख उत्तर-पूर्व की ओर रखें.
5-घर में पूजन कक्ष ईशान कोण में होना चाहिए एंव हनुमान जी की मूर्ति को दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए.
6-बोरिंग मकान के उत्तर-पूर्व दिशा में ही होनी चाहिए.
7-घर का हर कमरा रोशनी से भरा और हवादार होना चाहिए. ताकि सूर्य की रोशनी के साथ सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर सके.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal