पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची ने स्पेशल औक्सिलरी पुलिस (सैप) बटालियन टाटीसिलवे, रांची और सैप बटालियन , हलुदबनी, पूर्वी सिंहभूम में विभिन्न पदों के लिए पूर्व सैनिकों से संविदा के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 12 जनवरी, 2017 से 22 जून, 2017 तक अपने पद के अनुसार निर्धारित तिथि पर सुबह 10.30 बजे से साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.
पदों का विवरण:
कुल पद 627 पद
हवलदार (सामान्य)- 51 पद
सामान्य सिपाही- 541 पद
चालक सिपाही- 13 पद
रसोईया (जो सिपाही के कार्य में भी कुशल हो)-22 पद
वेतनमान: रुपये 20,000/- (प्रति माह, एक मुश्त)
आयु सीमा: 35-55 वर्ष
झारखंड पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट http://www.jhpolice.gov.in पर भी उपलब्ध है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal