पुलिस ने सेट की कालाधन सफ़ेद करने की डील, लेकिन पड़ गई रेड

बरेली। कालाधन सफ़ेद करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। बारादरी पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर अपराधियों को जाल बिछाकर दबोचा। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य सरगना की तराश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

note-gangकालाधन सफ़ेद करते पकड़ा

रुहेलखंड चौकी इंचार्ज रघुवीर सिंह यादव ने मुखबिर की सूचना पर करेंसी बदलने वाले मास्टरमाइंड कृष्ण पाल सिंह को फोन कर पांच लाख के पुराने रुपये नये नोटों में बदलने का लालच दिया। दोनों के बीच सत्रह प्रतिशत कमीशन पर डील तय हुई।

बताया जा रहा है कि केपी सिंह ने दो युवकों को तीन लाख बारह हजार रुपये के नये-पुराने वैध नोटों के साथ करेंसी बदलने के लिए भेज दिया।

अदला-बदली का काम शुरू करने से पहले ही दो लोगों को पुलिस ने दोहरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 134 नोट दो हजार के, बीस नोट पांच सौ के और 340 नोट सौ के बरामद किये हैं।

पकड़े गये दोनों युवकों में से एक इंटररमीडिएट और एक बीए फाइनल इयर का छात्र है। पुलिस दोनों से पूछताछ के आधार पर इनके मास्टरमाइण्ड की तलाश में जुट गई है।

वहीं आर्थिक अपराध होने के नाते पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी और मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com