सीएम बनने के बाद आज पहली बार गोरखपुर जाएंगे योगी, स्वागत के लिए ये है कड़ा इंतजामलालच ने इस लड़के को राष्ट्रीय अपराधी बना दिया। नेशनल बर्ड पिकॉक यानी मोर को मारने के आरोप में गिरफ्तार हुए अमलैया निवासी जब्बार ने पूछताछ में ऐसी चौंकाने वाली बातें बताई हैं कि अब पुलिस भी चक्कर खा रही है। फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र में मोरों को मारने का काम कई दिनों से चल रहा है। शिकारी इन मोरों को जहरीला दाना खिलाकर मार देते थे इसके बाद उनके पंखों और शरीर का सौदा किया जाता था।
अभी-अभी: वायरल हुई तस्वीर योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नल से पिया पानी
मोर पंखों का कारोबार केवल भारत में ही नहीं दूसरे देशों तक फैला है। पकड़े गए आरोपी जब्बार के मुताबिक मोरों की अच्छी कीमत मिलती है। मोरों को मारने का काम फर्रुखाबाद के साथ-साथ, बुंदेलखंड, कानपुर और हरदोई में भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।