1. क्वालिटी का रखें ध्यान
2. हर कुछ घंटे में बदले पैड कभी-कभी महिलायें पैड काफ़ी लंबे वक़्त तक लगा के रखती है जो की बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
. त्वचा के अनुसार अपने पैड का चुनाव करें हमेशा वही पैड पहने जो आपकी त्वचा को सूट करे। अगर आपने पहले कोई पैड इस्तेमाल किया है और उससे आपको रैसेज़ या एलर्जी हुई है तो दुबारा उसका इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा लंबे नैपकीन का चुनाव करें ताकि आपको दाग लगने का डर ना हो।
4. बार-बार ब्रांड ना बदले
#5. साफ़-सफाई भी है ज़रूरी
पीरियड्स के दौरान पैड लगाने से पहले अपने प्राइवेट पार्ट्स को अच्छे से साफ़ करें ताकि आपको कोई इंफेक्शन ना हो। इस वक़्त साफ़-सफाई का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है, इसलिए पैड बदलने के बाद हाथ ज़रूर धोएं। इसके अलावा इसे यूज़ करने के बाद अच्छी तरह से फेके ताकि उससे किसी और को कोई इंफेक्शन ना हो। पैड या सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल हर महिला के लिए ज़रूरी है लेकिन इसका सही तरीक़े से इस्तेमाल भी उतना ही ज़रूरी है।