महिलाएं पीरियड्स में होने वाले दर्द को झेलती रहती है और ऊपर से शादी के बाद पीरियड्स के दौरान संबंध बनाना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नही है। आज हम आपको बताते है पीरियड्स की समस्याओं के बारे में क्योकि पीरियड्स के समय संबंध बनाते समय इन बातों को रखे ध्यान….
# महिलाओ में यौन संचारित संक्रमण पीरियड्स के समय इसके संभावनाएं बढ़ जाती है। इसके पीछे का कारण यह है की पुरे महीने की अपेछा में इस महीने आपकी ग्रीवा दीवार ज्यादा खुली रहती है। इसलिए इन दिनों संबंध बनाने से पहले प्रोटेक्शन ले लेनी चाहिए। क्योकि बचाव ही सुरक्ष्या है।
# अगर डॉक्टर्स की माने तो उनके नजरिए से भी पीरियड्स के दौरान संबंध बनाना कोई गलत नहीं,बस दोनों पार्टनर एक दूसरे से कंफर्टटेबल होने चाहिए।
# जब भी अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाए तब इस बात का ध्यान रखे की बेडशीट हल्के रंग की ना हो। अगर चादर हलके रंग की है तो उसपर तोलिया या कोई गहरे रंग का कपड़ा बिछाले ताकि आपकी चादर गन्दी न हो।