अपराध के बढ़ते मामले ने सभी को हैरान परेशान किया है. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह रोहतक का है. प्रदेश के एक बडे़ शिक्षण संस्थान की एक पीजी छात्रा ने अपने दो गाइडों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इस मामले की जांच करने वाली कमेटी ने इस संबंध में रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी है. इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई है और अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

छात्रा ने संस्थान के प्रबंधन पर सवाल उठाया है कि जब एक गाइड पर पूर्व में ऐसे आरोप लग चुके हों तो दूसरी छात्रा उसे क्यों अलॉट की जाती है और छात्रा ने अपनी व्यथा अपने साथियों के समक्ष शनिवार को भी रखी. इस मामले में उसके बाद अन्य छात्र-छात्राओं ने उसे आश्वासन दिया है कि वे उसके साथ हैं और विद्यार्थियों का आरोप है कि गाइड अपनी पहुंच और सीट का दुरुपयोेग कर जांच में बच जाता है।
छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन को चेताया है कि यदि यह सिलसिला नहीं रुकता तो वह सख्त कदम उठाने पर मजबूर होंगे. इस संबंध में संस्थान के प्रिंसिपल का कहना है कि यह मामला विचाराधीन है. किसी व्यक्ति को पीजी अलॉट न किया जाए और यह कार्य उस विभाग की प्रमुख करती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal