पीएम मोदी के साथ रविवार को बड़ी विचित्र घटना घटी। उन्हें यूपी के बहराइच में जनसभा को संबोधित करना था लेकिन तकनीकी कारणों से उनके साथ अजीब हादसा हो गया।
दरअसल उनका हेलीकॉप्टर जमीन पर नहीं उतर पाया। जिसके बाद उन्होंने मोबाइल से ही रैली को संबोधितम किया। अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम के चलते पीएम का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया।
पीएम मोदी ने रैली को मोबाइल से ही संबोधित किया। इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर हवा में ही उड़ता रहा। वहीं इस घटना से पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
रैली की तैयारियों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री संतोष सिंह जुटे रहे। रैली तैयारियों का जायजा लेने के लिए केशव प्रसाद मौर्य भी शनिवार को बहराइच पहुंच गए। बहराइच की सांसद सावित्री बाई फूले भी तैयारियों को अंजाम देने में जुटी रहीं। रैली के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री डा.महेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश तथा आसपास जिलों के भाजपा के सांसद मौजूद रहेंगे।
आतंकी की धमकी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े उपाय
बहराइच जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ है। नेपाल के रास्ते पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियां जारी रहने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बहराइच जनसभा अलकायदा के निशाने पर होने की आईबी की सूचना से सुरक्षा के और कड़े उपाय किए गए हैं। जमीन पर सुरक्षा केन्द्रीय सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास रहेगी तो हवाई सुरक्षा सेना के हवाले के गई है।
एडीजी सुरक्षा भावेश कुमार सिंह तथा आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल सुरक्षा तैयारियों को अंजाम देने के लिए बहराइच में डेरा डाले हुए हैं। रैली को लेकर छह एंटी सेविटोज टीमें तैनात की गई हैं चार बम डिस्पोजल स्क्वायड भी मौजूद हैं। रैली स्थल के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसके लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। एसपीजी ने शनिवार की शाम से ही मंच को अपने घेरे में ले लिया है।