वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में लगातार तीसरे दिन आज दिन आज रोडशो कर रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि सिर्फ मोदी ही नहीं उनके बड़े भाई भी बनारस में मौजूद हैं। 75 वर्षीय सोमभाई भी काशी में आम पर्यटकों की तरह घुम रहे हैं। सोमभाई पीएम मोदी के बड़े भाई हैं। एक सप्ताह में दूसरी बार वाराणसी की यात्रा पर आए सोमभाई कहते हैं कि उनकी यात्रा का रविवार को हुए पीएम मोदी के रोड शो से कोई लेना-देना नहीं है। सोमभाई ने यहां कहा कि काशी के लोगों के दिलों में पीएम मोदी बस गए हैं। उनको निकाल पाना मुश्किल है।
टल्ली होकर दुल्हे ने मांगे दहेज़ में 20 लाख, दुल्हन ने किया शादी से इन्कार

बेटी बचाओ अभियान वाले पोस्टर में लपेटकर फेंका नवजात बेटी का शव
सोमभाई कहते हैं, ‘इन चीजों को पीएम पर ही छोड़ दें।’ सोमभाई पीएम के रोड शो के लिए आने से कुछ देर पहले ही वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां दो बार आया हूं, लेकिन इसका उद्देश्य प्रचार करना नहीं है। मैं यहां घूम रहां हूं, लोगों से बात कर रहा हूं, उनसे मिल रहा हूं। यहां लोगों का गुस्सा मुझे दिखाई दे रहा है।’ गंगा में डुबकी लगाने जाने से पहले सोमबाई एसपी के चुनावी श्लोगन ‘काम बोलता है’ पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘वे यहां 10 सालों में एक पुल नहीं बना सके। मीरजापुर में भी यही स्थिति है। पहले मुलायम सरकार, फिर मायावती और फिर अखिलेश। जनता सब देख रही है और वही फैसला करेगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
