पिता के अंतिम संस्कार के लिए हो रही थी तैयारी बेटे की भी हो गई हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए इससे जुडी चीजों की खरीददारी कर रहे एक व्यक्ति की रास्ते में उस समय मौत हो गई जब एक वैन उसकी बाइक से टकरा गई। यह दुर्घटना शनिवार को मितौली-मैगलगंज लिंक रोड पर हुई। मृतक सुनील कुमार (32) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत करार दे दिया।

चिकित्सकों ने कहा कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। वैन चालक मौके से भागने में कामयाब रहा, किन्तु राहगीरों ने उसके वाहन का पंजीकरण नंबर नोट कर लिया। वैन के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पिता के शव के साथ अब बेटे का भी अंतिम संस्कार रविवार को होगा। खबरों के अनुसार, शिवपुरी गांव के रहने वाले सुनील कुमार के पिता राम असरे का देहांत शुक्रवार की रात को लंबे समय से चल रही बीमारी के बाद हुआ। शनिवार को परिवार के सदस्य शव के अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहे थे। सुनील को इस काम में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ सामग्रियों को बाहर से खरीदकर लाने के लिए कहा गया था। वह बाजार खरीददारी करने जा ही रहा था कि उसके साथ यह हादसा हो गया

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com