पिज्जा लवर्स के लिए खुशखबरी, अब नए स्वाद में मिलेगा पिज्जा

पिज्जा लवर्स के लिए खुशखबरी, अब नए स्वाद में मिलेगा पिज्जा

डॉमिनोज पिज्जा ने मंगलवार को अपने एक सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद को ताजगीपूर्ण अंदाज में पेश किया. इसके अंतर्गत इसके सभी पिज्जा के स्वाद को पहले से अधिक बेहतर बनाया गया है लेकिन इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैपिज्जा लवर्स के लिए खुशखबरी, अब नए स्वाद में मिलेगा पिज्जा

इसके पिज्जा में हुए सुधारों में एक नया सॉफ्ट और टेस्टी क्रस्ट, ज्यादा और पहले से बड़ी टॉपिंग्स, अधिक चीज और एक नये हर्बियर टोमैटो सॉस का इस्तेमाल शामिल है. इस नये सॉस को कैलिफोर्निया से आयात किये गये टमाटरों से बनाया गया है.

ऑल न्यू डॉमिनोज पिज्जा के लॉन्च को एक व्यापक विज्ञापन अभियान के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा. इसके प्रचार के लिए टेलीविजन, डिजिटल, प्रेस और रेडियो में विज्ञापन दिखाये जायेंगे.

अगर आपको भी होता है स्वप्नदोष तो अपनाए ये कुछ खास टिप्स, और दूर…

इसके साथ ही इसके मौजूदा ग्राहकों को लक्षित कर उन तक पहुंच बनाने का प्रयास भी किया जायेगा.

डॉमिनोज पिज्जा का लुक अब बिल्कुल नया होगा और इसकी पेशकश एक आकर्षक ब्लू एण्ड व्हाइट पैकेजिंग में की जायेगी. इस पैकेजिंग पर यह भी दिखाया जायेगा कि नये डॉमिनोज में क्या बदलाव किये जा रहे हैं.

पिज्जा में इन सुधारों के बावजूद डॉमिनोज पिज्जा की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा और इससे कंपनी को ग्राहकों को अधिक बेहतर सेवायें प्रदान करने में मदद मिलेगी.

नये लॉन्च के बारे में बताते हुये जुबिलेंट फूडवर्क्‍स लिमिटेड के सीईओ प्रतीक पोटा ने कहा, ” हम ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर उत्पाद को बेहतर बनाना चाहते थे. हम ग्राहकों को उनके पैसों का वाजिव मूल्य प्रदान करना चाहते थे. हमने यह सुनिश्चित किया कि लागत में कमी कर और अधिक दक्षता प्रदान कर इन सभी लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके. इस रणनीति के एक हिस्से के रूप में हमें आज हमारे पिज्जा में अब तक के सबसे बड़े अपग्रेड का अनावरण करते हुये बेहद खुशी हो रही है. “

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com