अगर आप जंक फूड खाने के आदी हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि इसमें प्रस्तावित मात्रा से ज्यादा नमक और फैट की मात्रा पाई गई है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि पिज्जा से लेकर नूडल्स, बर्गर, सैंडविच, नमकीन और चिप्स आपको बीमार कर सकते हैं और आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं, क्योंकि इन खाद्य पदार्थों में नमक और फैट की मात्रा ज्यादा है। कई मशहूर ब्रांड के पिज्जा और बर्गर में भी ट्रांसफैट ज्यादा पाया गया है।
पिज्जा और मैगी से हो सकती है आपको ये खतरनाक बीमारी पाई गई…
सीएसई ने अपनी लैब रिपोर्ट जारी की है और इसमें बताया है कि कई पैकेट बंद खाद्य पदार्थों और जंक फूड में इतना नमक है कि आप आसानी से बीमार हो सकते हैं। सीएसई के मुताबिक दिनभर में एक व्यक्ति को 2000 किलो कैलोरी की जरूरत होती है। इसमें नमक की मात्रा 5 ग्राम, फैट 60 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 300 ग्राम और सिर्फ ट्रांसफैट 2.2 ग्राम से ज्यादा होना चाहिए।
सीएसई का कहना है कि चिप्स, नूडल्स, पिज्जा, बर्गर, नमकीन सूप, फ्रेंच फ्राइज, फ्राइड चिकन और सैंडविच आदि खाद्य पदार्थों में नमक की ज्यादा मात्रा पाई गई है। सीएसई ने 33 जंक खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए और इसके बाद जुलाई में इस रिपोर्ट पर काम शुरू किया और अब बताया है कि इन सारे खाद्य पदार्थों में नमक की मात्रा ज्यादा है। सीएसई ने दिल्ली के रिटेल स्टोर और मार्केट से ये सभी सैंपल लिए थे। इनमें पिज्जा एवं जंक फूड के 19 सैंपल लिए गए थे। सभी सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे।