केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना टेस्टिंग की सफ्तार तेज हो रही है। जांच का आंकड़ा 13 करोड़ को पार कर गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में जांच आई तेजी के चलते देश में टेस्टिंग का आंकड़ा 13.06 करोड़ पहुंच गया है। परिषद ने बताया कि 20 नवंबर तक कोरोना की कुल 10,66,022 जांच हो चुकी थीं।

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है। इससे पहले भी एक दिन में 10 लाख से ज्यादा कोरोना जांच की गई थी।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख को पार कर गई है। वहीं, मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,32,726 हो गया है। वहीं, देश में शनिवार को 46,232 नए मामले सामने आए, जबकि 564 लोगों की मौत हो गई। वहीं, शनिवार को कोरोना संक्रमण से 49,715 लोग ठीक हुए। इसी के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 84,78,124 हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal