पिछले सौ दिन में 62 दिन नहीं हुई बारिश, 10 अक्टूबर तक पड़ेगी गर्मी
पिछले सौ दिन में 62 दिन नहीं हुई बारिश, 10 अक्टूबर तक पड़ेगी गर्मी

पिछले सौ दिन में 62 दिन नहीं हुई बारिश, 10 अक्टूबर तक पड़ेगी गर्मी

दिल्ली में पिछले सौ दिनों में 55 से 62 दिन ऐसे रहे हैं, जब बिल्कुल बारिश नहीं हुई है। कई इलाके तो सूखे ही रहे हैं। इसके बावजूद 1 जून से 10 सितंबर के बीच सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बारिश हा़े चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 586 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 616.6 मिमी बारिश हो चुकी है।
पिछले सौ दिन में 62 दिन नहीं हुई बारिश, 10 अक्टूबर तक पड़ेगी गर्मी

आखिर ऐसा कैसे हो गया

– मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत ने कहा कि दिल्ली में बारिश न होने वाले दिनों को छोड़ दें तो बाकी दिनों में एक ही दिन में कुछ घंटे में ही 30 मिमी से ज्यादा तक बारिश हुई है। इसकी वजह से सफदरजंग स्टेशन में बारिश का आंकड़ा दिल्ली में नॉर्मल बारिश के आंकड़ों को पार कर गया।
– उन्होंने बताया कि दिल्ली में अगले डेढ़ महीने तक अच्छी और तेज बारिश होने की संभावना कम है क्योंकि अच्छी तीव्रता से बनने वाली चक्रवाती हवाओं का मौसम बनने के आसार नहीं दिख रहे हैं। गर्मी 10 अक्टूबर तक ऐसे ही परेशान कर सकती है। बारिश का पिछले सौ दिनों का जो आंकड़ा पेश किया गया है वह सफदरजंग का है।

– इसी स्टेशन पर मौसम के बारिश, तापमान जैसी कैटेगरी का औसत कैलकुलेशन होता है। जहां तक आउटर दिल्ली, पश्चिम दिल्ली समेत उत्तर दिल्ली की बात है तो वहां ज्यादातर दिनों के दौरान पानी नहीं बरसा है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिक आर.विशन बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में तापमान सामान्य या उससे ज्यादा रह सकता है। मानसून का सिस्टम ज्यादातर दिनों के दौरान सक्रिय नहीं रहा। जिससे दिल्ली में इस साल मानसून सीजन के दौरान गर्मी और उमस ने भी जमकर तंग किया। अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं।

इसे भी देखें:- #Breaking: जब PM के बोल- गंदगी फैलाने वालों को ‘वंदे मातरम’ बोलने का हक नहीं

120 मिलीमीटर बारिश का मतलब घुटनों तक पानी…

दिल्ली में मिमी में बारिश के पैमाने को मापा जाता है। दिल्ली में मौसम विभाग के कुल 17 स्टेशनों में दिन में हर तीन घंटों में बारिश को मापा जाता है। 3 घंटे में कितनी तीव्रता से बारिश हुई है, उन आंकड़ों को मॉनीटर किया जाता है। अगर 30 मिमी बारिश हुई है तो इसका मतलब 3 सेंटीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य है। लेकिन 120 मिमी बारिश होती है तो इसका मतलब 12 सेंटीमीटर बारिश हुई है जो सबसे अधिक है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com