इंदौर : एक मासूम बालिका को पाॅलीथिन में फेंकने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि बुधवार की दोपहर कोई व्यक्ति स्कीम नंबर 78 स्थित गुरूद्वारे के पास बालिका को छोड़कर चला गया था। इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब नगर निगम के एक कर्मचारी ने कुत्तों को पाॅलीथिन घसीटते हुये देखा।
बताया गया है कि नगर निगम के कर्मचारी ने हिम्मत के साथ जब पाॅलीथिन खोली तो उसमें चादर के भीतर लिपटी हुई बालिका दिखाई दी। कुत्तों को भगाकर पाॅलीथिन खोलने वाले कर्मचारी ने मामले की सूचना तुरंत ही चाइल्ड लाइन और पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तथा नवजात को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। चिकित्सकों ने बालिका को स्वस्थ्य बताया है जबकि पुलिस अब उस व्यक्ति को खोजने में जुटी हुई है, जो पाॅलीथिन में मासूम को फेंक कर चला गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal