पायलट की इस बुरी लत के कारण एयर चाइना को मिला दंड

अपने पायलट की गलती का खामियाजा एयर चाइना को भरना पड़ रहा है। दरअसल, एयर चाइना के विमान में बीते 10 जुलाई को उड़ान के दौरान नियमों का उल्‍लंघन करते हुए इसका को-पायलट इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीने लगा। सिगरेट का धुआं भरते ही विमान 35,000 फीट से 25,000 फीट तक नीचे उतर आया और इसके कारण ऑक्‍सीजन मास्‍क भी नीचे आ गए।

पीपुल्स डेली, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी कि एविएशन अथॉरिटी ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि को-पायलट इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पी रहा था। सिगरेट के धुएं को फैलने से रोकने के लिए उसने एयर कंडीशनर भी बंद कर दिया था।

दंड के तौर पर सिविल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन ने जेट विमानों में दस फीसद की कमी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 50,000 युआन का जुर्माना भी लगाया है। पायलट का लाइसेंस रद कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com