फिल्म पानीपत दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त ने अहम किरदार अदा किया है. फिल्म के एक के बाद एक गाने रिलीज हो रहे हैं. पानीपत का दूसरा गाना मन में शिवा कल रिलीज होगा, उससे पहले फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर ने इस गाने का मोशन पोस्टर शेयर किया . मोशन पोस्टर में अर्जुन कपूर का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म में अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ का रोल प्ले कर रहे हैं और संजय दत्त अहमद शाह अबदाली की भूमिका में दिखाई देने वाले
है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अर्जुन कपूर की ये फिल्म पानीपत के तीसरे युद्ध पर है जिसमें सदाशिव राव और अबदाली के बीच का युद्ध देखने को मिलेगा. फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन, मोहिनीश बहल, पद्मीनी कोल्हापुरी और जीनत अमान नजर आएंगी. अर्जुन कपूर पहली बार किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे. अहम शाह अबदाली के रोल में संजय दत्त ने दर्शकों का पहले ही ध्यान खींच लिया है. हाल ही में पानीपत का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें संजय दत्त के अभिनय ने धमाल मचा दिया.
इस शानदार इतिहासिक फिल्म पानीपत का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं. आशुतोष लीक से हटकर फिल्में बनाने में माहिर हैं और उनकी फिल्म पानीपत से भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है. फिल्म को सुनीता गोवारिकर प्रोड्यूस कर रही हैं. 6 दिसंबर को पानीपत रिलीज होने जा रही है.
https://www.instagram.com/p/B5KF7y9gl2x/?utm_source=ig_embed
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal