जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर के किशन गढ़ से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस हाजी खान पूछताछ में अहम खुलासे कर रहा है। ISI जासूस हाजी खान ने खुलासा किया है कि उसने जोधपुर, गांधी नगर, जैसलमेर वायु सेना स्टेशन, सैन्य इलाक़ों और BSF से जुड़ी अहम जानकारी पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियों को पहुंचा चुका है।
बदहाल प्रशासन : पोस्टमार्टम के लिए बाप के शव को बाइक से बांध हॉस्पिटल पंहुचा बेटा
इस गठबंधन ने खारिज किया चुनावी सर्वे, किया सरकार बनाने का दावा
पाकिस्तानी जासूस हाजी खान ने खुलासा किया है कि वो पिछले 3 साल से रक्षा संबंधी जानकारी ISI और दो अन्य एजेंसियों को दे रहा था। हाजी खान ने कबूल किया है कि वो इन तीन सालों में थार एक्सप्रेस से 5 बार पाकिस्तान जा चुका है। पाक जासूस हाजी खान को सेना, खुफिया और CID के संयुक्त अभियान में शानिवार को किशनगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।
जासूस हाजी खान के मुताबिक उसकी पत्नी पाकिस्तान के राहिमयार खान में रहती है। सामरिक जानकारी ISI को देने की एवज में इस दौरान उसकी पत्नी के खाते में 15 लाख रूपये आए।
उसने एजेंसियों को बताया कि राहिमयार खान में रहने वाले उसके भाई जम्मू खान को ISI ने पकड़ लिया था और उसे रिहा करने के लिए ISI ने उससे रक्षा संबंधित जानकारी मुहैया कराने को मजूबर किया।