पाकिस्तान से आए हिन्दुओं को मिलेगी बड़ी सौगात पीएम मोदी के जन्मदिवस पर, गिरिराज सिंह ने किया ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू और सिख लड़कियों को जिस तरह से अपहरण कर जबरन मुस्लिम बनाया जा रहा है, उसको देखते हुए पाकिस्तान से भारत आए हिन्दू परिवारों को ये सुकून अवश्य है कि यहां भले ही उनके जीवन में कुछ सुविधाओं का आभाव है, किन्तु परिवार तो सुरक्षित है. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान से आए 120 हिन्दू परिवार दिल्ली के मुबारका चौक के निकट एक बस्ती में रहते है. वे यहां विगत 6 वर्षों से रह रहे हैं. इस बस्ती में न तो बिजली है, न पानी का बंदोबस्त है, न युवाओं के लिये रोजगार है और न ही बच्चों को पढ़ने की सुचारू व्यवस्था. फिर भी चेहरे पर एक सुकून है कि वे अपने परिवार के साथ है, अपनी संस्कृति को बचाए हुए है और हिन्दू धर्म की मान्यताओं के साथ जीवन जी रहे है.परअब उनके भी अच्छे दिन आने वाले हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में उनकी सुध ली है. गिरिराज सिंह न केवल उन परिवारों से मिले, बल्कि कई ऐसी घोषणाएं भी कर आए हैं, जिसपर जल्द ही काम शुरू होगा.

अब इन 120 परिवारों का घर भी रोशन होगा. सबके घरो में सोलर पैनल के माध्यम से बिजली की सुविधा दी जाएगी. सभी घरों में एक एक सिलाई मशीन दी जाएगी. ये पीएम मोदी के जन्मदिवस पर विस्थापित हिन्दुओ के लिए बड़ी सौगात है. गिरिराज सिंह ने साथ में यह भी कहा कि अब पाकिस्तान से PoK भी लेकर ही रहेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com