पाकिस्तान के बैलिस्टिक प्रोजेक्ट पर अमेरिका ने जताई चिंता

मैथ्यू मिलर ने कहा कि पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को समर्थन देने से इनकार करना अमेरिका की नीति रही है। उन्होंने बताया कि अमेरिका इसका समर्थन करने वालों पर प्रतिबंध जारी रखेगा।

अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर चिंता व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि परमाणु हथियार किसी के लिए भी ठीक नहीं है, इसके प्रसार पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है। मंगलवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मिलर ने कहा कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने छह चीनी संस्थानों और एक बेलारूसी इकाई के खिलाफ कार्रवाई की, जिन्होंने पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम की आपूर्ति के लिए काम किया।

पाकिस्तान के बैलिस्टिक कार्यक्रम के आपूर्तिकर्ताओं पर लगा प्रतिबंध
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक कार्यक्रम के आपूर्तिकर्ताओं पर प्रतिबंध लगाया है। इस प्रतिबंध पर अमेरिका की चिंता को लेकर मिलर से सवाल किया गया। उन्होंने इससे जुड़ी गतिविधियों का समर्थन करने वाले नेटवर्कों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई। मिलर ने कहा, “ऐसे खतरनाक हथियार किसी के लिए बेहतर विकल्प नहीं हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई करके अंतरराष्ट्रीय अप्रसार व्यवस्था को मजबूत करने पर हमारा फोकस है। पिछले हफ्ते छह पीआरसी संस्थाओं और एक बेलारूसी संस्था के खिलाफ हमने कार्रवाई की, जो सदियों से पाकिस्तान की मिसाइल कार्यक्रम में आपूर्ति के लिए काम कर रहे थे।”

पाकिस्तान के बैलिस्टिक कार्यक्रम का समर्थन नहीं करना अमेरिका की नीति
मैथ्यू मिलर ने कहा, “पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को समर्थन देने से इनकार करना अमेरिका की नीति रही है।” उन्होंने बताया कि अमेरिका यह प्रतिबंध जारी रखेगा। पाकिस्तान के बैलिस्टिक कार्यक्रम के खिलाफ अमेरिका के प्रतिबंध को लेकर सवाल पर मिलर ने कहा, “पाकिस्तान हमारा लंबे समय से साझेदार रहा है। मुझे लगता है कि अमेरिका की कार्रवाई यह दर्शाती है कि कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हम दोनों के बीच असहमति है। हम अमेरिका के हितों की रक्षा के लिए कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान के बैलिस्टिक कार्यक्रम का समर्थन नहीं करना अमेरिका की नीति रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि अन्य उपकरण हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित नहीं कर सकते, हम अपने प्रतिबंधों को जारी रखेंगे।” मिलर ने आगे कहा कि अमेरिका परमाणु प्रसार और इससे जुड़ी गतिविधियों के खिलाफ ‘कार्रवाई करना जारी रखेगा’, चाहे वे कहीं भी हों।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com