इस्लामाबाद: भारत पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि भारत सीज़फायर का उल्लंघन कर बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की ओर एलओसी में फायरिंग कर रहा है। इस तरह की फायरिंग में पाकिस्तान के 3 सैनिक मारे गए हैं।
हो सकता है अमेरिका और चीन के बीच युद्ध

पाकिस्तान के जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि उन्होंने सेना का नेतृत्व अपने हाथ में लिया तब से इस तरह का संघर्ष उन्होंने सबसे घातक तौर पर देखा। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर द्वारा कहा गया है कि इस तरह की घटना भीमबर के नज़दीक थूब सेक्टर में हुई इस दौरान एलओसी पर भारतीय सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।
ट्रम्प का संकल्प इस्लामिक आतंकवाद खत्म करके रहेंगे
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व जम्मू – कश्मीर के सांबा में पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया था। मगर पाकिस्तान हर बार भारत पर ही सीज़फायर का आरोप लगाता रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal