हाईस्कूलों के बाद अब प्रदेश 71 हजार प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में भी गांधी कथा वाचन होगा। जनशिक्षा निदेशालय ने स्कूली बच्चों के बीच गांधी कथा वाचन के लिए पुस्तक का प्रकाशन कर लिया है। इस पुस्तक का नाम ‘बापू की पाती’ है। प्रत्येक दिन प्रार्थना सत्र के तत्काल बाद बच्चों के बीच कथा पाठ होगा। इसके पहले हर जिले के एक शिक्षक और प्रधानाध्यापक को कथा पाठ के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
स्कूलों में यह कार्य बगैर किसी बाधा के चले इसके लिए जनशिक्षा निदेशालय और माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक जिले के तीन-तीन शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है।