भारत क्रिकेट की दुनिया का सरताज बनता नजर रहा है। भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल डबलिन के द विलेज में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए थे. साथ ही कल भारत के लिए आईपीएल स्टार सिद्धार्थ कौल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।
हो गयी ये भूल:
कौल ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ इंटरव्यू में यह खुलासा किया हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें कोच रवि शास्त्री ने दूसरे टी-20 मैच में खेलने की जानकारी दी तो वे बहुत उत्साहित हुए लेकिन उन्हें घबराहट भी हो रही थी। जब वे मैदान पर गेंदबाजी करने आए तो एक समय वो बॉलिंग रनअप को भूल गए थे लेकिन पहली गेंद फेंकने के बाद सब नॉर्मल हो गया।
शानदार प्रदर्शन:
सिद्धार्थ कौल ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किय। उन्हें अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले मैच में ही पहला विकेट भी मिल गया। उन्होंने मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की। और इस दौरान उन्होंने 4 रन देकर 1 विकेट अपनी नाम किया।