एमवाय अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मिलने के लिए नेताओं का तांता लगने के साथ राजनीति भी शुरू हो गई। शुक्रवार सुबह मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के साथ पहुंचे विधायक सुदर्शन गुप्ता ने पीड़िता के परिजन से कहा कि ‘सांसदजी मिलने आए हैं, आप इनका धन्यवाद करो।” इस पर कांग्रेस ने गुप्ता को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस का कहना है कि ऐसे मौके पर भाजपा विधायक को ‘असंवेदनशील” बातों से बचना चाहिए।
सुबह अस्पताल पहुंचे सांसद गुप्ता ने पीड़िता के परिजन से चर्चा की। उनके साथ विधायक गुप्ता भी थे और उन्होंने बातों-बातों में परिजन से धन्यवाद देने के लिए कह डाला और परिजन ने भी सांसद को धन्यवाद दिया। कुछ ही देर में विधायक के बोल सोशल मीडिया पर आ गए और राजनीतिक हलकों में चर्चा होने लगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कहा कि भाजपा विधायक दोषियों पर ठोस कार्रवाई करने के बजाय सांसद को धन्यवाद दिलवा रहे है, ये बहुत शर्मनाक है।
इस बारे में विधायक गुप्ता का कहना है कि ‘कांग्रेस बात का बतंगड़ बना रही है। मैंने तो परिजन से कहा था कि सांसद गुप्ता आपसे मिलने के लिए सुबह पांच बजे से निकले हैं। मैंने तो उन्हें अपना विजिटिंग कार्ड भी दिया, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। कांग्रेसी इसे जबरन तूल दे रहे हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal