रूखे और काले होंठ अक्सर हमारी खूबसूरती को खराब करने का काम करते हैं। अधिक तनाव या बढ़ती उम्र की वजह से भी होंठों पर झुर्रियां आने लगती हैं। अगर कड़ी धूप और मौसम बदलने की वजह से आपके होंठ भी काले और झुर्रियों दार होते जा रहे हैं तो पपीते का ये उपाय आपको तुरंत राहत पहुंचा सकता है।
बात चाहे कब्ज से राहत पाने की हो या फिर पेट से जुड़ी किसी और परेशानी की, पपीता इन परेशानियों को दूर करने के साथ होठों की झुर्रियों को भी दूर भगाने का काम करता है।
काले होठों को गुलाबी बनाने के लिए पपीते को एक बाउल में मैश करके उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाकर आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें। ये उपाय कुछ दिनों तक करने से होंठों की झुर्रियां गायब हो जाएंगी।
पपीते के अलावा होठों का कालापन दूर करने के लिए चुकंदर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए चुकंदर को काटकर उसके रस को अपने होठों पर मलें। चुकंदर का रस काले होठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी रंगत देने का काम करता है।