संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ को बैन करने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। पहले चित्तौड़गढ़ में बंद रहा और अब टेक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर भीलवाड़ा शहर में इस फिल्म के विरोध में बंद का ऐलान किया गया है। सर्व समाज की ओर से ये बंद 25 नवंबर को होगा।

शूटिंग के दौरान से ही विवादों में रही पद्मावती फिल्म को लेकर अब विरोध इतना अधिक हो गया है कि फिल्म पर बैन की तलवार लटक रही है। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि फिल्म बैन होगी या नहीं। लेकिन फिलहाल फिल्म की तय रिलीज को टाल दिया गया है।