कंगना रनौत और पत्रकार के बीच हुआ विवाद काफी चर्चा में बनता जा रहा है. फिल्म जजमेंटल है क्या के एक इवेंट के दौरान एक पत्रकार से बहस के बाद यह मामला अब आगे ही बढ़ता जा रहा है और इस मामले में जजमेंटल है क्या का निर्माण कर रहे बालाजी फिल्म्स द्वारा स्टेटमेंट जारी कर खेद प्रकट किया गया था और फिर इसके बाद कंगना का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी आया था, जिसमें उन्होंने मीडिया में एक खेमे से विरोध करने वाले पत्रकारों को खरी खोटी भी सुनाई थी और कहा था कि उन्हें एंटी नेशनल पत्रकारों के बैन की धमकी से डर नहीं लगता है.

बताया जा रहा है कि अब इस मामले में रिपोर्ट्स ये हैं कि कंगना रनौत द्वारा पत्रकार के खिलाफ अपने वकील के जरिए मानहानि का लीगल नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा है कि कुछ पत्रकार जर्नलिस्टिक नॉर्मस का उल्लंघन कर रहे हैं और क्रिमिनल एक्टीविटी भी कर रहे हैं. अदाकारा कंगना के वकील द्वारा आरोप लगाया गया है कि ये पत्रकार उनकी क्लाइंट की खुलेआम मानहानि कर रहे हैं और उन्हें परेशान भी किया जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal