ब्रिटेन में 37-वर्षीय भारतीय मूल के एक कॉलसेंटर कर्मी को ‘अनुचित व्यवहार’ के लिए नौकरी से निकाल दिया गया है। उसने अपने साथ ही कंपनी में काम करने वाली अपनी पत्नी को दफ्तर में गाल पर चूमा था।

मार्टिन सिंह के दावे के अनुसार उसकी पत्नी को उसके पास से जाने को कहा गया। उसने अखबार ‘ब्रिस्टल पोस्ट’ से कहा, ‘मेरी पत्नी को दूसरे लोगों के सामने बुरा-भला सुनना पड़ा, मुझे अच्छा नहीं लगा।
खास तौर पर उस समय, जब आप फोन पर थे और ग्राहक आपको सुन सकते थे।’ सिंह के आरोपों की जांच कर रही कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इस समय और कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।’