रिश्तों की बात करें तो अब ये बहुत कमजोर होते जा रहे हैं। कई अजीबो-गरीब किस्से सुनने को मिलते हैं लेकिन आज एक ऐसा मामला बताने जा रहे जिसको जानकर सच में हैरानी होगी। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेग्नेंट करने की जिम्मेदारी अपने पड़ोसी को दे दी।
जर्मनी में देमेत्रिअस सौपोलोस नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी को गर्भवती करने का जिम्मा अपने पडोस में रहने वाले फ्रैंक मौस को सौंपा था। लेकिन जब वह उसे गर्भवती नहीं कर पाया तो सौपोलोस ने फ्रैंक के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सौपोलोस अपनी पत्नी से बच्चा चाहता था मगर काफी प्रयास करने के बावजूद वह ऐसा करने में असफल रहा। इसलिए उन्होंने अपने पडोसी फ्रैंक को यह जिम्मा सौंप दिया। फ्रैंक ने भी 599 बार सौपोलास की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाए मगर फिर भी वह उसे गर्भवती करने में असफल रहे।
इस काम के लिए सौपोलोस ने फ्रैंक को काफी राशि भी दी। मगर अंत में फ्रैंक भी नाकामयाब ही रहे। फ्रैंस के दो बच्चे हैं लेकिन वो उसके नहीं हैं क्योंकि वो खुद भी बच्चा पैदा नहीं कर सकता। इस बात का खुलासा खुद उसकी पत्नी ने किया।