गाजियाबाद के मुरादानगर में देवर-भाभी प्रेम-प्रंसग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक भाभी का अपने देवर के साथ करीब आठ साल से संबंध चल रहा था। इस बात की भनक जब महिला के पति को लगी तो दोनों घर से भाग गए। इतना ही नहीं जब परिवार की ओर से दबाव बढ़ने लगा तो देवर-भाभी ने एक साथ जहर खा लिया।
शादी के दो महीने बाद ही शुरू हो गया देवर से अफेयर
जानकारी के मुताबिक, भोवापुर गांव निवासी पूजा (काल्पनिक नाम) की शादी आठ साल पहले कनौजा निवासी राहुल (काल्पनिक नाम) से हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही पूजा का अपने देवर के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। राहुल को आठ साल तक दोनों के प्रेम-प्रसंग की भनक तक नहीं लग सकी। इस बीच पूजा ने दो बच्चे को भी जन्म दिया।
आपत्तिजनक स्थिति में जब पति ने पकड़ा तक खुली पोल
सात महीने पहले राहुल ने दोनों को कमरे के अंदर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो उनके प्रेम-प्रसंग की पोल खुल गई। गुस्साए राहुल ने पूजा के साथ मारपीट कर दी, लेकिन पत्नी देवर के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई।
देवर से शादी करने की हामी भरने के बाद मायके आई पत्नी
देवर से शादी नहीं होने पर पूजा अपने मायके चली गई। छह माह पहले पूजा के सास और ससुर उसे लेने के लिए उसके मायके चले गए। पूजा उनके सामने देवर के साथ शादी करने की शर्त रख दी। काफी जद्दोजहद के बाद सास-ससुर ने पूजा को साथ ले जाने के लिए देवर से शादी कराने की हामी भर दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal