आज की भागदौड़ भारी लाइफ के बीच कई युवा रात में काफी लेट आते है और उनकी यह आदत शादी के बाद तक रहती है. पुरुषो की इस आदत से उनके पार्टनर काफी परेशान रहते है. पुरुषो के घर देर से आने के पीछे कई कारण होते है. कई पुरुष अपने कॅरियर के पीछे इतने सजग होते हैं कि वें देर तक ऑफिस में काम करते है, इसलिए घर आने में लेट हो जाते है, वहीँ कुछ पुरुष देर तक अपने दोस्तों के साथ पार्टियों में व्यस्त रहते है. इसके अलावा कई पुरुष ऐसे भी होते है जो अपनी पत्नी को पसंद नहीं करते है और पत्नी के दस बार फोन करने के बाद भी घर देर से जाते हैं. अगर आप भी एक महिला है और आपके पति भी घर देर से आते है तो कोई कदम उठाने से पहले इन बातों का ध्यान रखे.
ऑफिस में ज्यादा रहे तो :- अगर आपके पति मेहनत और लगन के साथ अपने कैरियर पर ध्यान दे रहे है तो आपको उनका साथ देना चाहिए. हालाँकि आपको अपने पति को यह भी समझाना होगा कि काम के साथ-साथ वें अपने परिवार और अपने स्वास्थ पर भी ध्यान दे.
दोस्तों के साथ रहे तो :- अगर आपने पति अपने दोस्तों के साथ देर रात तक बाहर रहे तो उन्हें समझाएं कि दोस्ती बहुत जरुरी है, लेकिन उससे पहले परिवार और भी जरुरी है.
शराब के आदी हो तो :- अगर आपके पति को शराब कि लत हो और वो देर रात शराब पीते है तो आपका उनका साथ छोड़ने की बजाय उनका इलाज कराएं और उनका नशा छुड़वाने की कोशिश करे.
दूसरी महिला का चक्कर :- अगर आपके पति का आपके अलावा किसी और के साथ संबंध हो तो फिर यह आप पर निर्भर करता है कि आप उन्हें माफ़ करे या नहीं करे.