पटना में भीषण आग का तांडव, अचानक लगी आग से कई दुकानें जलकर खाक

दानापुर के पेठिया बाजार में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। तेजी से फैली लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।

पटना जिले के दानापुर नगर क्षेत्र स्थित पेठिया बाजार में दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसकी चपेट में आने से कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों व दुकानदारों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लगी रही। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

बताया जाता है कि दानापुर नगर क्षेत्र के पेठिया बाजार स्थित दुकानों में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही एक के बाद एक कई दुकानें उसकी चपेट में आ गईं। भयानक आग को देखकर आसपास के लोगों और व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन कार्यालय और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छोटी और बड़ी कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के लिए लगातार पानी की बौछार शुरू की। हालांकि, आग की भयावहता के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सबसे पहले आलू और गुड़ की दुकानों में आग लगी, लेकिन पास में ही लकड़ी टाल की दुकान होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आग तेजी से फैलती गई और आसपास की सभी दुकानें बारी-बारी से उसकी चपेट में आ गईं। इस भीषण आगजनी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद रहकर आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com