राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना की पुलिस को गुप्त जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की और गाड़ी को जब्त कर लिया।
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में शराबबंदी को 9 साल हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद शराब तस्कर अब भी चोरी छिपे शराब का कारोबार कर रहे हैं। वहीं, पुलिस भी लगातार इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की और भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। यह शराब एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भरी हुई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पटना के सचिवालय एसडीपीओ अन्नू कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस और शराब तस्करों के बीच खदेड़ खदड़ी हुई। शराब तस्करों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंककर हमला कर दिया, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, इस घटना में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है।
यह घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 70 फीट इलाके में हुई। फिलहाल जब्त की गई स्कॉर्पियो को थाने लाया गया है। पुलिस फरार हुए तस्करों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। राज्य पुलिस और मद्य निषेध विभाग मिलकर शराब माफियाओं की कमर तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन तस्कर भी लगातार नए नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं। पुलिस ऐसे तस्करों को पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।