पंजाब में विधानसभा उपचुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार अकाली दल के सीनियर नेता सोहन सिंह ठंडल (Sohan Singh Thandal) ने पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे है। बताया जा रहा है कि सोहन सिंह ठंडल चब्बेवाल से विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार होंगे। जानकारी के मुताबिक सोहन सिंह ठंडल आज BJP में शामिल हो जाएंगे।
बता दें कि अकाली दल के सीनियर नेता सोहन सिंह ठंडल अकाली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और बीते लोकसभा चुनावों में वह अकाली दल के उम्मीदवार थे। अगर सोहन सिंह ठंडल चब्बेवाल से उम्मीदवार घोषित हुए तो विधानासभा उपचुनाव में राज कुमार बेटे ईशान चब्बेवाल का मुकाबला कांग्रेस के रणजीत कुमार व BJP के सोहन सिंह ठंडल से होगा। आपको यह भी बता दें कि सीनियर नेता सोहन सिंह ठंडल माहिलपुर और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्रों से 4 बार विधायक रह चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal