पंजाब: लुधियाना सहित कई जिलों में आंधी के साथ तेज वर्षा, जानिए….

लुधियाना, पंजाब में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मौसम के तेवर देख किसान डर गए हैं। क्योंकि शनिवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। जिसके बाद से सुबह चार बजे ही पंजाब के कई जिलों मे तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट सहित कई जिलों में पिछले 4 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश व तेज हवाओं की वजह से शहर में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह से ही करीब 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। इस दौरान बादल लगातार गरज रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज पूरा दिन बादल छाए रह सकते हैं और बारिश जारी रहेगी।

आंधी और बारिश को लेकर किसान सहमे

दोपहर में आंधी आने की भी संभावना है। दूसरी तरफ आंधी और बारिश को लेकर किसान सहमे हुए हैं। उन्हें डर है कि बारिश और आंधी नहीं रुकी तो सरसो और गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। क्योंकि सरसों लगभग पकने के कगार पर है। वहीं प्याज और आलू भी खेतो में है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बादल छाए रह सकते है और तेज हवाओं के बीच बारिश के आसार हैं। पंजाब में इस साल पहले दाे महीनाें में ही बारिश हाे रही है। इसके चलते माैसम में अभी तक ठंडक देखी जा रही है। आने वाले दिनाें में अभी माैसम साफ हाेने के आसार नहीं दिख रहे। बारिश ने किसानाें की चिंता काे बढ़ा दिया है। बारिश के चलते अब दिन के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com