पुलिस जिला बटाला के अंतर्गत आते पुलिस थाना सेखवां के गांव तत्ला में देर रात करीब 9 बजे आम आदमी पार्टी के हलका बटाला के ब्लाक प्रधान के घर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 8 से 9 फायर किए जाने का समाचार मिला है।
जानकारी देते हुए गांव ततला निवासी मनजिंदर सिंह उर्फ मिंटू पुत्र कुलदीप सिंह ने बताया कि वह घर की छत पर खड़ा था तभी अज्ञात लोग गाड़ियों में सवार होकर आए और उसके घर पर 8 से 9 फरार किए और कादियान तरफ फरार हो गए। इस संबंधित उन्होंने एस.एस.पी. बटाला सुहैल कासिम मीर और पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद डी.एस.पी संजीव कुमार थाना सेखवां ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने इस घटना की सारी जानकारी हलका विधायक बटाला प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शेर सिंह शेरी कलसी को भी दी। एस.एच.ओ रमिंदर सिंह ढिल्लों के साथ जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में है और मामले की जांच की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal