कपूरथला। दो माह की लंबी छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे सीआइए स्टाफ कपूरथला के पूर्व इंचार्ज इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह पाल ने पुलिस लाइन के बाथरूम में खुद को गोली मारकर जान दे दी। जसविंदर ने पुलिस लाइन में सुबह साढ़े आठ बजे ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले अपनी सर्विस रिवाल्वर लेने के बाद सीधा बैरक में बने बाथरूम में जाकर खुद को शूट कर लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर थाना सिटी में आस्ट्रेलिया निवासी बहू समेत समधी परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना सिटी की पुलिस को दिए बयान में इंस्पेक्टर जसङ्क्षवदर ङ्क्षसह पाल निवासी 392 अमन नगर कपूरथला के बड़े बेटे सिमरनजीत ङ्क्षसह ने बताया कि करीब एक साल पहले उसका विवाह आस्ट्रेलिया निवासी भावना के साथ हुआ था। शादी के बाद भावना वापस आस्ट्रेलिया चली गई और तीन माह पहले उसे भी आस्ट्रेलिया बुला लिया। जब वह आस्ट्रेलिया गया तो ससुराल वालों ने उसके साथ बुरा सुलूक करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया।
वह आस्ट्रेलिया में करीब 15 दिन ही रहा और ढाई माह पहले वापस लौट आया है। वापस आकर जब उसने अपने ससुरालियों के व्यवहार के बारे में बताया तो इस का उसके पिता जसङ्क्षवदर पाल को गहरा सदमा लगा और वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगे। इसी परेशानी के चलते ही शुक्रवार की सुबह उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गाली मार ली। एसपी जांच जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि जसङ्क्षवदर पाल ङ्क्षसह दो माह से छुट्टी पर थे और शुक्रवार को ही पुलिस लाइन में ज्वाइन करना था।
सुबह करीब नौ बजे उन्होंने पुलिस लाइन से अपनी सर्विस रिवाल्वर ली और साढ़े नौ बजे के करीब खुद को गोली मार ली। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार बहू भावना, सास मनजीत कौर, बेटे की दो सालियों नम्रता व दीपिका और साले पवित्रपाल ङ्क्षसह निवासी आस्ट्रेलिया मूल निवासी सुल्तानपुर लोधी को ठहराया है। इसके आधार पर थाना सिटी में धारा-306 के तहत केस दर्ज करके जांच पड़ताल का दौर तेज कर दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कपूरथला सिविल अस्पताल के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।