पंजाब में पीएम मोदी देंगे बच्‍चों को परीक्षा की टेंशन से मुक्ति के टिप्स

जेएनएन, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव अौर डर से मुक्ति के लिए टिप्‍स देेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को दोपहर 11 से 12 बजे के बीच देशभर के विद्यार्थियों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री परीक्षा के दिनों में स्ट्रेस से बचने के बारे में बताएंगे। वह उन्‍हें भविष्‍य और देश के प्रति भी जागरूक करेंगे।

परीक्षाओं का डर दूर करने के लिए प्रधानमंत्री करेंगे बच्चों से बात, 16 फरवरी को होगा सीधा प्रसारण

प्रधानमंत्री विभिन्न टीवी और रेडियो चैनलों के माध्‍यम से रूबरू होंगे। यूटी प्रशासन ने भी सभी स्कूलों में इस खास कार्यक्रम की लाइव टेलीकास्ट के इंतजाम के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए सभी स्‍कूलों में व्‍यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

शहर के 92 स्कूलों में होगा लाइव प्रसारण

इस कार्यक्रम का प्रसारण शहर के 92 सरकारी स्कूलों में किया जाएगा। छठी क्लास से ऊपर के सभी स्टूडेंट्स को यह प्रसारण दिखाना होगा। इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों के लिए इस प्रसारण का कोई निर्देश नहीं है।

भाषण का सीधा प्रसारण अनिवार्य

एमएचआरडी की तरफ से जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि  प्रधानमंत्री के इस भाषण का सीधा प्रसारण होना अनिवार्य है। इसके लिए सभी स्कूल एक टीवी और प्रसारण के साधनों की व्यवस्था करें। शहर के कुछ स्कूलों में टीवी है, जबकि बाकी स्कूल टीवी किराए पर लाने के लिए मजबूर हैं। इसके साथ ही प्रसारण के लिए डीटीएच और इंटरनेट की व्यवस्था की जा रही है।

एक टीवी पर सभी स्टूडेंट्स के लिए प्रसारण होगा मुश्किल: अरविंद राणा

सर्व शिक्षा अभियान एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अरविंद राणा ने कहा कि स्कूल टीवी और लाइव प्रसारण के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन छठी से बारहवीं कक्षा के हर स्टूडेंट्स को लाइव दिखाया जाए यह सभी स्कूलों के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकता है। एक क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या दो सौ या इससे भी अधिक है।

उन्‍होंने कहा कि यदि छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को लिया जाता है तो दो से ढाई हजार स्टूडेंट्स होना आम सी बात है। छोटे टीवी स्क्रीन पर इतने स्टूडेंट्स के लिए देख पाना मुश्किल है। वहीं स्कूल प्रशासन के पास भी अभी कोई ऐसा प्रबंध नहीं है कि ज्यादा टीवी स्कूल में लाए जा सकें। इसके लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग को हस्तक्षेप करने की जरूरत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com