पंजाब में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू

जालंधर वेस्ट उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजाब सरकार ने पंचायत चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दीं हैं। चुनाव आयोग ने इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि चुनाव के लिए पंच व सरपंचों की सीटों को रिजर्व करने की प्रक्रिया पूरी की जानी है।

सभी डीसी को नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पत्र में तुरंत इन आदेशों की पालना करने के लिए कहा गया है कि उम्मीदवारों के साथ ही लोगों को भी इस संबंध में जानकारी हो। पंचायत विभाग की तरफ से गत वर्ष अगस्त में कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पंचायतों को भंग कर दिया था। इस मामले में कई सरपंचों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद सरकार को अपने आदेश वापस लेने पड़े थे। सरकार ने इस संबंधी आदेश जारी करने वाले तीन आईएएस अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया था।

इसके बाद ही पंचायत विभाग की तरफ फरवरी में उन पंचायतों को भंग कर दिया गया था, जिनके कार्यकाल को पूरे पांच साल हो चुके थे। इससे पहले आयोग ने सभी डीसी को मतदाता सूची फाइनल करने के भी निर्देश दिए थे, ताकि जल्द ही चुनाव करवाया जा सकें। पंचायत चुनाव के अलावा विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com