पंजाब में कोरोना से सोमवार को 27 की मौत हो गई। वहीं 581 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 22 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

वहीं अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 2167731 हो गई हैं। नमूनों की संख्या 22362 और पॉजिटिव मरीजों की संख्या 124535 हो गई है। ठीक हुए मरीजों की संख्या 112417 और सक्रिय मामलों की संख्या 8258 है। अब तक 3860 मौतें हुई हैं।
सोमवार को लुधियाना में 62, जालंधर में 82, पटियाला में 14, अमृतसर में 48, एसएएस नगर में 58, गुरदासपुर में 38, बठिंडा में 54, होशियारपुर में 35, संगरूर में 8, फिरोजपुर में 28, पठानकोट में 34, कपूरथला में 21, फरीदकोट में 17, मोगा में 2, मुक्तसर साहिब में 15, बरनाला में 11, फाजिल्का में 12, फतेहगढ़ साहिब में 6, रोपड़ में 4, तरनतारन में 5 मानसा में 18 और एसबीएस नगर में 9 हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal