संगरूर के गांव सूलर घराट में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक पटाखा गोदाम में भीषण आग गई। इस हादसे में सात लोग मारे गए। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। आग रात 9 बजे के करीब लगी।
यह पटाखा गोदाम रिहायशी इलाके में था। गोदाम में अचानक धमाका हुआ और इसके बाद आग चारों और फैल गई। धमाके की जद में आसपास के कई घर भी आ गए। इस वजह से और अधिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। यह सब लोग वहां अाने वाले दीपावली सीजन के लिए पटाखे तैयार करने का काम कर रहे थे।
फिलहाल, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और बचाव का काम जारी है। फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया कि सात लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं अन्य को बचाने के प्रयास चल रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal