पंजाब के स्कूलों की Timings को लेकर आ गई बड़ी खबर

पंजाब के कड़ाके की ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर राज्य के स्कूलों में छुट्टियां 7 जनवरी तक की गई है लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि शिक्षा विभाग स्कूल के समय में बदलाव कर सकता है। क्योंकि सुबह-सुबह घने कोहरे से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। जीरो विजिबिलिटी के कारण वाहन तक सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे है। ऐसे में स्कूलों का सुबह का समय बदला जा सकता है तांकि बच्चे सुरक्षित स्कूल पहुंच सके।

मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी हुई है कि 4 जनवरी यानि आज से मौसम करवट लेगा और राज्य में बारिश होगी। बताया जा रहा है कि 4 जनवरी को एक और वेस्ट्रन डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है जिस कारण 4 जनवरी को पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 5 और 6 जनवरी को भी पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ठंड का असर अभी बढेगा और धुंध अपना रंग दिखाएगी।

बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा 24 से 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया था लेकिन बढ़ने से शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टियां और बढ़ा दी गई थी। वहीं बढ़ती सर्दी के चलते बच्चों व अध्यापकों की सुरक्षा के मद्देनजर बेशक स्कूलों की छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ाई गई लेकिन परीक्षाओं के दिनों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर इन छुट्टियों का असर न पड़े, इसलिए प्राईवेट स्कूलों ने भी ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था को अपना लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com