न्यू ईयर पर गर्लफ्रेंड को करना हैं प्रपोज तो आपके काम आएंगे ये 5 तरीके

आपके साथी ने पहली बार आपसे प्रेम का इजहार कैसे किया था, यह बात हो सकता है आपको आज भी गुदगुदा देती हो। साथ बिताए गए पलों को यूं ही यादगार बनाना हो तो इजहारे-इश्क का सलीका सीखना होगा

शादी केवल एक अच्छे जीवनसाथी को पा लेना भर नहीं है, बल्कि साथ बिताए जाने वाले हर क्षण को यादगार बनाना भी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि पहली बार किसी के सामने प्यार या शादी का प्रस्ताव रखने जैसे पल बहुत यादगार होते हैं। इनकी यादें जीवनपर्यंत बनी रहती हैं और इन पलों के बारे में सोचना हमेशा खुशी प्रदान करता है।

यूं तो प्रपोज करने के अनगिनत तरीके हैं और हर जोड़े के लिए रोमांस की परिभाषा भी अलग है। प्रपोजल का जो जवाब मिलता है, वह खुशी भी दे सकता है और निराश भी कर सकता है। अगर आप भी किसी को प्रपोज करने का मौका ढूंढ़ रहे हों तो यहां दिए जा रहे हैं कुछ रोमांटिक तरीके-

फिल्मी प्रपोजल-
अगर आप दोनों को फिल्मों का शौक है तो प्रपोजल को फिल्मी बना सकते हैं। इसमें किसी पसंदीदा फिल्म का डायलॉग या गाना शामिल कर सकते हैं। आप बीच मूवी नाइट भी प्लान कर सकते हैं। सितारों भरे आसमान, तन को सहलाती हवाओं और हौले-हौले उठती समुद्री लहरों को साक्षी मानकर प्यारे से अंदाज में प्रपोज करके देखें।

रोमांचक प्रस्ताव-
अगर आप दोनों रोमांच-प्रेमी हैं तो इजहारे इश्क का अंदाज भी रोमांचक होना चाहिए। नीले पानी में डुबकी लगाएं और किसी चमकदार, सुंदर और रंगबिरंगी मछली को हाजिर-नाजिर मानते हुए साथी के सामने प्यार का इजहार करें। अपने डाइविंग इंस्ट्रक्टर को अंडरवाटर प्रपोजल को कैमरे में कैद करने या वीडियोग्राफी करने को कह सकते हैं। माउंटेनियरिंग का शौक फरमाते हैं तो पहाड़ों के बीच प्रपोज करें। हरे-भरे जंगलों, बर्फ से ढके पर्वतों के बीच यकीनन आपको सकारात्मक जवाब मिलेगा।

परीकथा सा अंदाज-
अगर परीकथाओं वाले अंदाज में प्रेम की अभिव्यक्ति करना चाहते हैं तो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान या पक्षी अभ्यारण्य के जादुई हरे-भरे जंगलों में साथी से पूछें-क्या तुम मुझसे शादी करोगी? माहौल को थोड़ा और रोमांटिक बनाने के लिए जंगलों के बीच फूलों-मोमबत्तियों से एक समां बांध दें। खूबसूरत माहौल में प्रेम के इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया भी सही मिलेगी।

सांस्कृतिक अंदाज-
अगर आपको ऐतिहासिक धरोहरों और भारतीय संस्कृति से प्यार है तो इजहार उदयपुर के खूबसूरत सूर्यास्त के बीच करें। वापसी में जोधपुर में कुछ समय रुकें। अतीत में गुम लेकिन आधुनिक शक्ल अख्तियार करता यह शहर बेहद खूबसूरत है। नए जमाने के कैफे और मेहरानगढ़ का किला इसे अलग ही रंग प्रदान करता है। आप हंपी की ट्रिप भी कर सकते हैं और चोल साम्राज्य की ऐतिहासिक जगहों को देख सकते हैं। ऐसी ही किसी लोकेशन पर प्रपोज करने का निर्णय लें, प्यार का यह प्रस्ताव भी खूबसूरत प्रतीत होगा।

मिलन कुछ अलग सा-
अगर आपका ठिकाना यूरोप और एशिया के मुहाने पर है तो दो संस्कृतियों के मिलन के लिए इस्तांबुल बेहतर जगह होगी। अगर आप उन जोड़ों में हैं, जो इस मिलन को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत करते हैं तो आपके लिए बॉस्फोरस के किनारों से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती। घुटनों के बल बैठकर हाथों में फूल लेकर प्रिय के समक्ष प्रेम का प्रस्ताव रखें। यह मिलन-स्थली वाकई यादगार बन जाएगी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com