दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके में एक कारोबारी का नौकर 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. इसके बाद कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
अनाज कारोबारी वरुण गर्ग ने अपने नौकर अशोक कुमार को 7 लाख रुपये का चेक देकर उसे पैसे निकालने के लिए बैंक भेजा था. जिसके बाद नौकर वापस नहीं लौटा. कारोबारी के मुताबिक आरोपी नौकर झारखंड का रहने वाला है. तीन साल पहले वह वरुण गर्ग के यहां नौकरी मांगने आया था, तभी से वो वहां नौकरी कर रहा था.
पीड़ित कारोबारी वरुण गर्ग की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस को इस बात की आशंका भी है कि नौकर अशोक कुमार के साथ कोई दुर्घटना या वारदात भी हुई हो. पुलिस अशोक की खोज में लगी है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़ित वरुण गर्ग सरस्वती विहार मे रहते हैं. उनका मोदी टावर नया बाजार नाम से करोबार है और इंडसइंड बैंक में बैंक खाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal