केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने मुखर बयानों के लिए अक्सर सुर्खीयों में रहते हैं। समय-समय पर वह अपने बयानों से लोगों को निशाने पर लेते रहते हैं। एक बार फिर उनका ऐसा ही बयान आया है। इसबार उनके निशाने पर नौकरशाही है। उन्होंने अधिकारियों को एक तरह से आगाह करते हुए कहा कि अगर कुछ मुद्दों का हल नहीं किया गया तो वह लोगों से कहेंगे कि धुलाई करो। केंद्रीय मंत्री गडकरी एमएसएमई सेक्टर में काम कर रहे संघ से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
नितिन गडकरी के पास सड़क परिवहन, सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की जिम्मेदारी है। सम्मेलन में शामिल उद्यमियों से गडकरी ने निडर होकर उनके कारोबार का विस्तार करने की बात की। वह इस बात पर भी बोले कि किस तरह सरकारी अधिकारियों द्वारा कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है। नागपुर लोकसभा सीट,से सांसद गडकरी ने बताया, “हमारे यहां लाल फीताशाही क्यों है, क्यों ये निरीक्षक आते हैं और ‘हफ्ता’ लेते हैं। मैंने उन्हें उनके मुंह पर कहा, आप सरकारी नौकर हैं, मैं लोगों द्वारा निर्वाचित हूं।