नई दिल्ली बी जे पी से निष्कासित दयाशंकर की पत्नी और महिला बीजेपी की यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने नोटबंदी को लेकर मायावती पर निशाना साधा है।
स्वाति ने कहा कि देशभर में हुई नोटबंदी के चलते मायावती के पास रखे 11 हजार करोड़ रुपये किसी काम के नहीं रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने मायावती को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी। स्वाति ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ने को भी तैयार हूं।
बता दें कि शनिवार को बीजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह नोएडा सेक्टर 62 में ‘महिला सम्मेलन’ में करीब 500 पार्टी वर्कर्स को संबोधित कर रही थीं।
स्वाति सिंह ने कहा, ‘अगर पार्टी मुझे इजाजत देगी तो मैं किसी भी विधानसभा सीट से मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं।’ वह बोलीं, ‘मायावती तक पहुंच उन्हीं लोगों की है, जिनके पास धन-दौलत है।’
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव साढ़े तीन सीएम से घिरे हुए हैं व पूरी तरह से बेबस हैं। नोटबंदी पर बोलते हुए स्वाति ने कहा, ‘परेशानी उन लोगों को ज्यादा हो रही है, जिनके पास कालाधन है व जिन लोगों ने भ्रष्टाचार करके दौलत इकट्ठी की है। आने वाले समय में नोटबंदी लोगों को फायदा देगी।’
बता दें कि बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित हुए दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने अपने और बेटी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर जिस तरह बीएसपी पर हल्ला बोला था, उससे वे रातोंरात चर्चा में आ गईं थीं।