नई दिल्ली : डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम (BHIM) एप लॉन्च किया| ‘BHIM’ का मतलब ‘भारत इंटरफेस ऑफ मनी’ है| इस एप की मदद से आसानी से पैसा ट्रांसफर हो सकेगा|
डिजिटल पेमेंट को आसान को बढ़ावा
तालकटोरा स्टेडियम में इस एप को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले खादी ग्रामोद्योग को पैसा ट्रांसफर किया| पीएम अपने 125 रुपए खादी ग्रामोद्योग को ट्रांसफर किए| इस मौके पर पीएम के साथ केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे|
पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और प्रक्रिया को आसान बनाने के मद्देनजर इस एप को लॉन्च किया है| पीएम ने दो योजनाओं ‘डिजी धन’ योजना और ‘लकी ग्राहक’ योजना का ड्रा भी निकाला| उन्होंने इस योजना के अंतर्गत विजेताओं को पुरस्कार बांटे और सम्मानित किया|