नोटबंदी से जुड़ी मौतों के मामले को अदालत में उठाएगी कांग्रेस

नई दिल्ली| पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी की राज्य इकाई नोटबंदी से जुड़ी देश भर में हुई मौतों का मामला अदालत में उठाएगी। उन्होंने लुधियाना स्थित चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्स अंडरटेकिंग्स (सीआईसीयू) की इस मुद्दे पर 16 दिसम्बर को होने वाली हड़ताल का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

punjab-congressपंजाब कांग्रेस का फैसला

अमरिंदर सिंह ने कहा, “बैंक और एटीएम की कतारों में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नकदी संकट से हजारों लोग दुख भोग रहे हैं। पंजाब कांग्रेस इस मुद्दे पर अदालत जाएगी। ”

उन्होंने कहा कि बादल सरकार की नीतियों के कारण राज्य के उद्योग पहले से ही मंदी के शिकार हैं। इस पर नोटबंदी का असर विनाशकारी पड़ा है।

 अमरिंदर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा खराब ढंग से योजना बनाकर उठाया गया नोटबंदी का कदम एक तरह से आपराधिक कृत्य है। इसने न केवल बहुतों का जीवन दर्दनाक ढंग से समाप्त कर दिया बल्कि उद्योगों में ठेके पर काम करने वाले हजारों कर्मचारियों और मजदूरों को नौकरीविहीन कर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com