नई दिल्ली| पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी की राज्य इकाई नोटबंदी से जुड़ी देश भर में हुई मौतों का मामला अदालत में उठाएगी। उन्होंने लुधियाना स्थित चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्स अंडरटेकिंग्स (सीआईसीयू) की इस मुद्दे पर 16 दिसम्बर को होने वाली हड़ताल का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
पंजाब कांग्रेस का फैसला
अमरिंदर सिंह ने कहा, “बैंक और एटीएम की कतारों में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नकदी संकट से हजारों लोग दुख भोग रहे हैं। पंजाब कांग्रेस इस मुद्दे पर अदालत जाएगी। ”
उन्होंने कहा कि बादल सरकार की नीतियों के कारण राज्य के उद्योग पहले से ही मंदी के शिकार हैं। इस पर नोटबंदी का असर विनाशकारी पड़ा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal